मथुरा। शरद पूर्णिमा पर खीर में मिला कर वितरित की जाने वाली श्वास – दमा की दवा का वितरण श्री कृष्ण जन्मस्थान पर इस बार नहीं किया जाएगा।
श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि कोरोना के खतरे को लेकर इस बार सावधानी बरती जा रही है।
ज्ञातव्य है कि श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में स्थित औषधालय में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं के साथ साथ यहां आने वाले दमा के रोगियों को शरद प्रसाद के रूप में खीर में मिला कर दवा दी जाती थी। इस वर्ष कोरोना के कारण इस पर रोक लगाई दी गई है।
शरद पूर्णिमा पर दवा को लेने के लिए उमड़ने वाली भीड़ से बचाव को ये सावधानी बरती जा रही है। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा से अमृत वर्षा होती है इसलिए खुले आकाश के नीचे रखी खीर में मिलाने पर श्वास को दी जाने वाली दवा की गुणवत्ता बढ़ जाती है इसीलिए मरीजों को इसी खीर में मिलाकर श्वास की दवा दी जाती है।
-एजेंसियां
- Passionate director and cinematographer Raj Ahir holds a mark in the Gujarati film industry with his eccentric work - July 6, 2022
- नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा करने वाला चिश्ती गिरफ्तार - July 6, 2022
- वीडियो बनाकर रख दिया है, मुझे कुछ हुआ तो सच्चाई आ जाएगी सामने: इमरान ख़ान - July 6, 2022