नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि अगर विराट कोहली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मैचों में नहीं खेलेंगे तो ऑस्ट्रेलिया यह बॉर्डर-गावसकर सीरीज आसानी से जीत जाएगी।
कोहली की पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं और कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से छुट्टी मांगी थी, जो उन्हें मिल गई है। सोमवार को बोर्ड ने इस बात की घोषणा की थी कि कप्तान विराट को छुट्टी दे दी गई है और वह 17 दिसंबर से ऐडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे।
माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली टीम में नहीं हैं… अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस जाना सही फैसला है… लेकिन इसका अर्थ है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज बहुत आराम से जीत जाएगा। IMO (ऐसी मेरी राय है) #JustSaying’
कोहली हालांकि तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में खेलेंगे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज का पहला मैच जो कि पिंक बॉल टेस्ट होगा- कोहली उसका भी हिस्सा होंगे।
-एजेंसियां