वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”

Local News

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा न्याय दिवस में पूर्व से सूचीबद्ध मामलों (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) में वादी एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। इस दौरान सभी 17 मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी प्रकरणों को सुना गया तथा सभी 17 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया | न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

रिपोर्ट : राजेश प्रजापति इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *