मुंबई। लॉकडाउन के बाद कार्तिक आर्यन अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह अपनी फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग करने जा रहे हैं।
लॉकडाउन के कारण बॉलिवुड इंडस्ट्री में कई महीने काम बंद रहा है। अब एक बार फिर काम शुरू हो चुका है और एक्टर्स अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग पर वापस आ रहे हैं। वहीं, एक्टर कार्तिक आर्यन भी अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह अपनी फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग करने जा रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने शेयर कीं दो तस्वीरें
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं। दूसरी तस्वीर में उनकी मां पर फोकस है। उन्होंने मास्क पहना है पर उनकी आंखों में डर दिख रहा है। कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट के साथ लिखा है,’ शुरू करें धमाका लेकर प्रभु का नाम, देखें पहले से चिंता में मेरी मां।’
मां का डर लाजिमी
कार्तिक आर्यन की मां का डर लाजिमी भी है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के बीच शूटिंग पर जाना जोखिम भरा है। हाल ही में वरुण धवन चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। वहीं, कार्तिक आर्यन की पोस्ट पर वरुण धवन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपना ध्यान रखने को कहा है।
जन्मदिन पर की थी नई फिल्म की घोषणा
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर ‘धमाका’ का पोस्टर शेयर कर नई फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर रिपोर्टिंग करता है। फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करेंगे। फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक में बदलाव किए हैं।
-एजेंसियां