नई दिल्ली। भारत सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू-कश्मीर का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर को नोटिस जारी किया है.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने नोटिस में ट्विटर को पांच दिनों (वर्किंग-डे) के भीतर यह बताने को कहा है कि ग़लत नक़्शा दिखाकर भारत की क्षेत्रीय स्थिति और अखंडता का अपमान करने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के ख़िलाफ़ क्यों न कानूनी कार्यवाही की जाए.
इससे पहले भी ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा दिखाया था जिसके बाद भारत सरकार ने ट्विटर के के सीईओ जैक डॉर्सी को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद ट्विटर ने उसे बदल दिया था लेकिन इस नए मामले में ट्विटर ने अभी तक संशोधन नहीं किया है.
-BBC