लालू यादव की ज़मानत याचिका पर 27 तक टली सुनवाई, जेल में मनानी होगी दीवाली

Politics

रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की ज़मानत वाली याचिका पर CBI ने जवाब दायर करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट से और समय माँगा है.

उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की बेंच ने सीबीआई को जवाब दायर करने के लिए 24 नवंबर तक का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.

बिहार चुनाव के प्रचार में लालू यादव के बेेटे और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ये दावा करते रहे थे कि उनके पिता 9 नवंबर को जेल से बाहर आ जाएँगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगले दिन विदाई हो जाएगी.

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आ जाएँगे.

चारा घोटाले के मामलों में सज़ा काट रहे लालू यादव फ़िलहाल रांची के एक अस्पताल में न्यायिक हिरासत में हैं.

झारखंड हाई कोर्ट ने पिछले महीने 9 अक्तूबर को लालू यादव को चाईबासा ट्रेज़री से 33.67 करोड़ रुपए की धोखे से निकासी के एक मामले में ये कहते हुए ज़मानत दे दी थी कि उन्होंने पाँच साल की सज़ा में से आधी सज़ा काट ली है लेकिन दुमका राजकोष के 3.13 करोड़ रुपए के एक अन्य मामले में सज़ा सुनाए जाने की वजह से लालू यादव की रिहाई नहीं हो सकी थी.

-BBC