नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने SAT के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है। दरअसल सेबी ने RPL के शेयरों में अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के मामले में कंपनी और 12 प्रमोटर्स पर शेयरों में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही 447 करोड़ रुपए ब्याज के साथ देने का आदेश दिया था। इसी को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने SAT में चुनौती दी थी जहां सैट ने सेबी के आदेश को सही ठहराया है।
2.1 मेजॉरिटी के साथ ऑर्डर दिया
सिक्यूरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने 2.1 की मेजॉरिटी ऑर्डर के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की अपील को 24 मार्च 2017 को खारिज कर दिया था। यह मामला रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (RPL से जुड़ा था। यह कारोबार 2007 में हुआ था। मुकेश अंबानी की कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
-एजेंसियां