योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनाने की मनोकामना लेकर आगरा से अयोध्या तक दंडवत परिक्रमा शुरू

City/ state Regional

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से सूबे के मुख्यमंत्री बने इसके लिए प्रभु श्री राम से गुहार लगाई जा रही है और प्रभु को प्रसन्न करने के लिए दंडवत परिक्रमा भी शुरू कर दी गयी है। राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार सुबह परिषद के कार्यकर्ता पुरानी मंडी चौराहे पर पहुँचे और इस अभियान की शुरुआत की।

आगरा से अयोध्या तक होगी दंडवत परिक्रमा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री बने इसके लिए राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत की ओर से दंडवत परिक्रमा शुरू की है। यह परिक्रमा आगरा से अयोध्या तक लगाई जाएगी। अभियान में शामिल कई लोग अयोध्या तक दंडवत परिक्रमा लगाएगे और प्रभु श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना कर इस अभियान को समाप्त करेंगे।

योगी सरकार में हुआ है विकास

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा कि योगी सरकार में सिर्फ विकास ही विकास हुआ है। इस क्रम को जारी रखना है तो योगी जी को दुबारा से मुख्यमंत्री बनने पर ही यह सम्भव होगा।

ख़त्म हुआ गुंडाराज

गोविंद पाराशर ने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी खत्म हुई है तो वहीं कोई भी हिन्दू मुस्लिम के बीच दंगा नही हुआ है। इतना ही नहीं जितने भी हिस्ट्रीशीटर थे उन सभी को जेल में भेज कर उनकी संपत्ति कुर्क की गई जिससे बड़े अपराधियों में अब खौफ पैदा हो गया है। कोई भी बड़ा अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *