यूपीपीसीएल में जूनियर इंजीनियर की बंपर वैकेंसी

Career/Jobs

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ( यूपीपीसीएल ) में ट्रेनी जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। कुल 212 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से इलेक्ट्रिकल ट्रेनी जूनियर इंजीनियर की 191 और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशंस ट्रेनी जूनियर इंजीनियर की 21 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रकिया 4 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर तय की गई है। परीक्षा की संभावित तिथि अगले वर्ष फरवरी प्रथम सप्ताह है। इच्छुक उम्मीदवार uppcl.org पर जाकर आवेदन करें।

योग्यता

– ट्रेनी जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा

– ट्रेनी जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स/टेली कम्युनिकेशन
इलेक्ट्रॉनिक्स/टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा

डिस्टेंस लर्निंग से डिप्लोमा पाने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के योग्य नहीं हैं।

आयु सीमा

18 वर्ष से 40 वर्ष । आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।
यूपी के एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांग वर्ग को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सैलरी

पे मैट्रिक्स 7, 44,900/- रुपये

चयन

चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) से होगा। परीक्षा वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बरेली, गाजियाबाद, नोएड/ग्रेटर नोएडा और मेरठ में होगा। पेपर 200 मार्क्स का होगा जिसके लिए 3 घंटे मिलेंगे। कुल 200 प्रश्नों में से 150 प्रश्न डिप्लोमा लेवल इंजीनियरिंग सिलेबस से और जनरल अवेयरनेस से होंगे। 20 प्रश्न रीजनिंग और 10 प्रश्न हिन्दी से होंगे।

आवेदन फीस

यूपी के अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी- 1000 रुपये
दिव्यांग – 10 रुपये
यूपी के एससी, एसटी वर्ग – 700 रुपये
उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों के उम्मीदवार (चाहे किसी भी वर्ग के हों) – 1000 रुपये

नोट‍िफ‍िकेशन यहां देखें-

https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/2020111116352626091255_VSA_111120.pdf

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *