नई दिल्ली। भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पार कर भारत की तरफ आए चीनी सैनिक को चीन को सौंप दिया गया है.
भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि चीनी सैनिक को मेडिकल सुविधाएं दी गईं और ऑक्सीजन भी दी गई. इसके बाद ‘मौजूदा प्रोटोकॉल’ के तहत चीनी सैनिक को चीन को सौंप दिया गया.
सोमवार को भारतीय सेना ने बताया था कि पूर्वी लद्दाख के डेमचोक इलाके से सीमा पार पीपल्स लिबरेशन आर्मी का एक सैनिक भारत में आ गया था. एक चरवाहे को याक खोजने में मदद करते हुए वांग या लोंग भारत की तरफ आ गया था.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार बुधवार को चीनी सेना ने एक बयान में कहा कि “कॉर्पोरल वांग या लोंग को बुधवार सवेरे चीन को सौंप दिया गया है.”
लद्दाख में मौजूद एक्चुअल लाइन ऑफ़ कंट्रोल को लेकर बीते कई महीनों से भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है.
इससे पहले इसी साल सितंबर में चीन ने सीमा पार चले गए पांच भारतीय सैनिकों को भारत को सौंप दिया था. भारत का कहना था कि चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के पांच लड़के चीन की सीमा में चले गए थे.
-BBC