मथुरा: 8 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, पुलिस ने जंगल से हत्यारोपी को किया गिरफ़्तार

Crime

मथुरा. अनुसूचित जाति की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले का मथुरा पुलिस एवं एसओजी ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नशे का आदी बताए जा रहे आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बच्ची के मुंह में उसी के अंत:वस्त्र ठूंसकर मार डाला था। पिता ने कोतवाली वृंदावन में आठ साल की बेटी के गायब होने की सूचना दी थी।
 
पुलिस के अनुसार वृंदावन कोतवाली की रमणरेती चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी आठ साल की बालिका गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे रिश्तेदार महिला के साथ लकड़ी बीनने के लिए गांव के ही निकट जंगल में गई थी। वहां से लापता हो गई। देर रात तक पुलिस ने बच्ची की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। वृंदावन कोतवाली पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।

शुक्रवार की सुबह मासूम बच्ची का शव खून से लथपथ मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) के सामने वन विभाग (Forest Department) के जंगल में मिला था। बालिका हत्याकांड के खुलासे में जुटे वृंदावन कोतवाल अनुज कुमार और एसओजी प्रभारी धीरज गौतम ने जंगल में कोठरी में रह रहे महेश पुत्र किशनी निवासी तरौली समौली कोतवाली छाता को गिरफ्तार किया है।

सीओ सदर रमेश तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया हत्यारोपी नशे का आदी है। आरोपी के शरीर और कपड़ों के किए गए परीक्षण में मासूम से दुष्कर्म करने के सबूत मिले हैं। आरोपी के पास से मिले एक रुमाल पर खून के धब्बे भी मिले हैं। जिनकी फोरेंसिक जांच कराकर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपी ने मासूम बालिका के अंत:वस्त्र को मुंह में ठूंस दिया था, जिसके कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गई थी।