मथुरा: महावन क्षेत्र में दिनदहाड़े युवती की गोली मार कर हत्या

Crime Regional

मथुरा। मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवती को नगला खेमा रोड पर गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

घटना महावन थाना क्षेत्र के नगला खेमा रोड की है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय महिला शीला को बाइक सवार किशन ने सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद महिला की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब शीला अपनी सहेली के यहां से मिलकर महावन अपने घर आ रही थी। तभी रास्ते में किशन नामक युवक ने गोली मार दी। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी महावन फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

– एजेंसी