मथुरा: पुलिस को मिली बडी सफलता, डकैती की योजना बनाते एक महिला सहित दस बदमाश गिरफ्तार

Crime

मथुरा। घटना होने से पूर्व ही चोरी की योजना बनाते एक महिला सहित 10 लुटेरों को मांट पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त होने वाले काफी संख्या में हथियार, पूर्व में चोरी किये माल व सामान बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी बदमाशों का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

शातिर चोर एवं लुटेरों सोनू उर्फ अहमद आलम पुत्र पुतन निवासी गाँव अकरोली, थाना बनियाठेर जनपद सम्भल, मंकेश्वर राय पुत्र रामा राय निवासी चैनपुर थाना हथुआ जनपद गोपालगंज बिहार, रामजीलाल पुत्र गोपाल निवासी एलआईसी आफिस के सामने कलेक्ट्री बाई पास मथुरा, राजू पुत्र गिसया निवासी महारजपुर थाना सैतल जनपद दौसा, प्रभु पुत्र गणेश निवासी कुगस थाना आमेर जनपद जयपुर, शंकर पुत्र गोपाल निवासी शान्ति नगर थाना महावीर जी जिला करौली राज0, प्रभु पुत्र गणेश निवासी कुगस थाना आमेर जनपद जयपुर, शंकर पुत्र गोपाल निवासी एलआईसी आफिस के सामने कलेक्ट्री बाई पास थाना सदर जनपद दौसा राजस्थान, मानया पुत्र रामकरन निवासी कन्डैरा थाना सवाई माधोपुर जिला सवाई माधोपुर, रामकरण पुत्र रामदेव निवासी बादीपुर थाना बादीकुई जिला भरतपुर राज0, समेरु पत्नी आलम उर्फ मौहम्मद अली निवासी सादीपुर थाना बदनामपुर जिला कटिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक महिला सहित दस शातिर चोर एवं लुटेरों को पेश कर प्रेस वार्ता में सफल अनावरण किया और उनके कब्जे से 138 गैस सिलेन्डर व 12 बोरी सरसों एवं 32300/- रू0 बरामद ।घटना में प्रयुक्त दो आयसर केंटर गाडी ,02 तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस, 5 छुरा, एक घन, एक सब्बल, एक छैनी, एक प्लास, दो लोहे की राड, एक जैक, एक फावडा का बैंटा बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि इन चोरों एवं लुटेरों पर विभिन्न धाराओं में काफी मुकदमे थानों में दर्ज हैं।

इन शातिर लुटेरों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उन्होंने तीन चोरियों को अंजाम दिया। चोरी किए गए ₹32300 रुपये, 138 सिलेंडर एवं उपयोग की हुई चीजें पुलिस ने बरामद कर अपराधियों को जेल भेज दिया।

-agency

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *