भावुक पोस्ट लिख पत्नी लिजेल‌ ने रैमो डिसूजा के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर

Entertainment

डांस कोरियोग्राफर और फिल्मकार रैमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर उस अस्पताल के सभी कर्मचारियों के प्रति आभार जताया जहां उनके पति को दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती किया गया था।

‘डांस इंडिया डांस’ के ज्यूरी के सदस्य और फिल्मकार 46 वर्षीय रेमो को 11 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें 19 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लिजेल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर सुपरस्टार सलमान खान को भी उनकी सहायता के लिए थैंक्स बोला।

लिजेल रैमो डिसूजा के लिए एक भावुक पोस्ट में लिखती हैं कि “यह मेरा सबसे अच्छा क्रिसमस का तोहफा है। मैं इस पल को हमेशा याद रखूंगी। भावनात्मक रूप से उथल-पुथल भरे सप्ताह के बाद तुम्हें गले लगा रही हूं। मैं कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों और डॉ सुनील वानी का धन्यवाद करती हूं।”