नई दिल्ली। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नजदीक आता जा रहा है। आईपीएल के बाद कुछ दिन रेस्ट के बाद अब खिलाड़ी वापस से तैयारियों में जुट गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही जंग बहुत खास रही है। दोनों ही टीमें अब प्रैक्टिस में जुट गई हैं ताकि मैदान में अपना 100 फीसदी दे सकें। भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की है।
मैदान पर लौटे खिलाड़
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। 27 नवंबर को भारतीय टीम पहला वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने तीन अलग-अलग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा है कि वापस से अपने काम पर लौटकर खुशी हो रही है।
कोच ने शेयर की तस्वीरें
शास्त्री ने हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और शिखर धवन के साथ तस्वीर साझा की है। शास्त्री पंड्या के साथ कुछ डिस्कशन करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। वहीं धवन प्रैक्टिस किट पहले अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्करा रहे हैं।
-एजेंसियां