ब‍िहार: नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्री लेंगे शपथ, महागठबंधन ने किया बहिष्कार

Politics

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आज शाम नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

बिहार की नई सरकार में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कटिहार से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी उपमुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार हैं। राजभवन के बयान के अनुसार, राज्यपाल फागू चौहान शाम साढ़े चार बजे कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

शपथ लेने वालों में 10 नए चेहरे शामिल

नीतीश कुमार संग शपथ लेने वाले 15 विधायकों में से 10 नए चेहरे के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। इनमें मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, मुकेश सहनी और संतोष मांझी शामिल हैं।

जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी की तरफ से ये नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

जदयू की तरफ से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। भाजपा की तरफ से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पांडेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा शपथ ले सकते हैं। वहीं, वीआईपी की तरफ से मुकेश सहनी और हम की तरफ से संतोष मांझी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

कांग्रेस व राजद ने कियानीतीश कुमार के शपथ ग्रहण का बायकॉट

कांग्रेस ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट किया है। कांग्रेस का कहना है कि एनडीए ने जनमत की चोरी की है और इसके बूते सरकार का गठन किया जा रहा है। इससे पहले राजद ने भी शपथ ग्रहण का बायकॉट किया।

शिवानंद तिवारी को टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए: कांग्रेस

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, शिवानंद तिवारी वरिष्ठ नेता हैं और इस तरह की टिप्पणी करने से पहले उन्हें सोचना चाहिए। कांग्रेस राजद नहीं है। राजद एक क्षेत्रीय पार्टी है और उसके नेता बिहार तक ही सीमित हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि जब भी जरूरत होगी वह बिहार आएंगे और उन्होंने ऐसा किया। वह राजद के नेताओं की तरह काम नहीं कर सकते।

– एजेंसी