मुंबई। पिछले दिनों खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब 9 दिन बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के लिए एक लंबा नोट शेयर कर यह जानकारी दी है। कंगना ने इस पोस्ट के साथ अपने विरोधियों पर भी तंज कसा है।
कंगना ने लिखा, ‘हेलो… आज मेरा टेस्ट कोविड निगेटिव आया है। मैं इस बारे में काफी कुछ कहना चाहती हूं कि मैंने वायरस को कैसे हराया मगर मुझसे कहा गया है कि कोविड फैन क्लब को आहत न करूं… हां, सच में ऐसे लोग हैं जो वायरस के अपमान पर आहत हो जाते है। खैर, आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया।’
बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने कंगना के एक पोस्ट को डिलीट कर दिया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को सामान्य फ्लू बताया था। इसके बाद कंगना ने एक और पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने अपनी की आलोचना करने वालों को कोविड फैन क्लब का नाम दिया था।
-एजेंसियां