पटना। मुख्यमंत्री आवास में NDA विधायक दल की बैठक समाप्त हो चुकी है। जो जानकारी छनकर आ रही है उसके मुताबिक NDA विधानमंडल दल का नेता के तौर पर नीतीश कुमार का चयन कर लिया गया है और वही सुशील कुमार मोदी को बिहार विधान मंडल दल के उप नेता के तौर पर चुना गया है यानी बिहार के अगले उपमुख्यमंत्री भी सुशील कुमार मोदी ही होंगे।
बीजेपी विधायक दल के नेता के तौर पर तारकिशोर प्रसाद को चुना गया है। वहीं उप नेता के तौर पर रेनू देवी को चुना गया है। हमारे पास जो जानकारी पहुंची है इसके मुताबिक 16 नवंबर को राजभवन में एक बार फिर सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे। इनमें वीआईपी और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।
-एजेंसियां