बांदा। 10 साल में 50 से ज्यादा बच्चों के साथ यौन शोषण करने के आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन को CBI ने आज बांदा कोर्ट में पेश किया। CBI ने आरोपी से और पूछताछ करने के लिए अदालत में 5 दिन रिमांड के लिए अर्जी लगाई लेकिन आरोपी के वकील ने पत्रावली पढ़ने का समय मांगा। इसके चलते कोर्ट ने रिमांड पर सुनवाई के लिए 19 नवंबर की तारीख दी है। इस दौरान पत्रकारों ने इंजीनियर ने उस पर लगे आरोपों के बाबत कई बार सवाल किया, लेकिन वह चुप्पी साधे रहा। जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग में कार्यरत है। मंगलवार को CBI ने चित्रकूट स्थित उसके आवास से उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद शासन ने उसे निलंबित कर दिया।
सरकारी वकील मनोज दीक्षित ने बताया कि आरोपी के वकील ने पत्रावली पढ़ने के लिए अदालत से समय मांगा, इसलिए अदालत ने रिमांड के लिए अगली डेट 19 दिसंबर तय की है। 5 दिन की रिमांड मांगी गई है। रिमांड पर कल फैसला होगा।
सबसे अधिक चित्रकूट के बच्चों को बनाया अपना शिकार
सूत्रों के अनुसार, आरोपी इंजीनियर जिन 50 से अधिक बच्चों को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया है, उनमें 30 बच्चे चित्रकूट जिले से और 25 बच्चे बांदा जिले से हैं। आरोपी ज्यादातर रिश्तेदार और परिवार के बच्चों का यौन शोषण करता था। JE की शादी 2007 में हुई थी, अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ है। वह 2013 में अपने भाई के लड़के को अपने साथ लेकर आया था और SDM कॉलोनी पर किराए के मकान में रहता था।
गैजेट्स का लालच देता था
CBI की पूछताछ में आरोपी रामभवन ने बताया कि वह 5 से 16 साल के बच्चों को शिकार बनाता था। उन्हें जाल में फंसाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का लालच देता था। आरोपी के ईमेल की जांच से पता चला है कि आरोपी अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए देश-विदेश के कई गिरोह के संपर्क में था। आरोपी सोशल मीडिया पर भी यह सामाग्री शेयर करता था। पीड़ित परिवारों को तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा था।
2012 में युवती को प्रताड़ित करने के आरोप लगे थे
दिल्ली से आई CBI टीम 3 नवंबर मंगलवार को JE रामभवन और उसके ड्राइवर अभय कुमार को एसडीएम कॉलोनी स्थित घर से ले गई थी। आरोपी JE मूल रूप से बांदा के नरैनी कस्बे का रहने वाला है। यह सिंचाई विभाग में चित्रकूट में 2010 से तैनात है। 2012 में कपसेठी गांव की युवती ने खुदकुशी की थी, जिस पर जेई और उसके चालक पर युवती के परिजन ने प्रताड़ित करने समेत कई आरोप लगाए थे।
डीएसपी अमित कुमार कर रहे लीड
इस पूरे मामले को CBI के DSP अमित कुमार लीड कर रहे हैं। 5 सदस्य CBI टीम उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास चित्रकूट में रुकी हुई है। बांदा में पेशी के दौरान CBI का पक्ष रखने के लिए विशेष अभियोजक को बुलाया गया है।
– एजेंसी