बसपा सुप्रीमो ने मुनकाद अली को हटाकर भीम राजभर को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

Politics

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व सांसद मुनकाद अली (Munkad Ali) को हटाकर भीम राजभर (Bhim Rajbhar ) को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मायावती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के उपचुनाव में हाल ही में मिली करारी हार के बाद बड़ा फैसला लिया है। भीम राजभर मऊ के हैं। मुनकाद अली को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

मायावती ने ट्वीट किया, ‘यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े पुराने, कर्मठ एवं अनुशासित सिपाही श्री भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।’

– एजेंसी