नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता को नर्वस और कम योग्यता वाला नेता बताया है। इस टिप्पणी से कांग्रेस नेता बिफर पड़े।
पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को लेकर पूर्व में की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी को वह तरजीह नहीं देते। वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि कुछ बैठकों में किसी का आंकलन करना कठिन है।
यह बोले सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘क्या मैं विनम्रतापूर्वक एक प्रायोजित एजेंडा चलाने वाले मीडिया के कुछ अति उत्साही दोस्तों को याद दिला सकता हूं कि हम किसी पुस्तक में व्यक्ति के विचारों को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करते। अतीत में एक नेता को लोगों और एजेंसियों द्वारा ‘मनोरोगी’ और ‘विभाजित करने वाला’ कहा गया था। हम इस तरह की टिप्पणियों को तरजीह नहीं देते हैं।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का कहना है कि कुछ बैठकों के जरिए किसी का आंकलन करना कठिन है। उन्होंने कहा, ‘बराक ओबामा और राहुल गांधी की तब मुलाकात हुई थी जब ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर यहां आए थे। ये शायद 8-10 साल पहले की बात होगी। कुछ बैठकों के जरिए किसी का आंकलन करना कठिन है। राहुल गांधी के व्यक्तित्व में तब से काफी बदलाव आया है, उन्होंने बहुत अनुभव हासिल किया है।’
वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा है कि वे बराक ओबामा को अनफॉलो कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने बराक ओबामा को अनफॉलो करने का फैसला किया है, जिन्हें मैं 2009 से फॉलो कर रहा हूं। इसका कारण है कि भारतीय राजनीतिक नेताओं और उनके खिलाफ शब्दों के बारे में उनके निर्णय को किसी भी सच्चे भारतीय द्वारा स्वीकार नहीं किया जा सकता। क्या आप भी उन्हें भी अनफॉलो करेंगे?’
किताब में बराक ओबामा ने राहुल को लेकर ये कहा
‘राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्स वर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है।’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने राहुल गांधी को ‘नर्वस और कम गुणवत्ता वाला’ भी बताया है।
अपनी आत्मकथा में ओबामा ने राहुल का जिक्र करते हुए लिखा, ‘उनमें एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं, जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय में महारत हासिल’ करने की योग्यता या फिर जुनून की कमी है।’
भाजपा नेताओं ने ली चुटकी
बराक ओबामा की किताब ने भाजपा नेताओं को राहुल गांधी पर चुटकी लेने का मौका दे दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि राहुल की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है वो विदेश से करवा लेते हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी उन पर तंज कसा है।
संबित पात्रा ने वायनाड से सांसद पर तंज कसते हुए कहा, ‘नर्वस और कम गुणवत्ता वाला। बोलो कौन?’ भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं।’
बराक ओबामा की राहुल पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि किसी की बेवकूफियों के चर्चे अंतर्राष्ट्रीय हो जाएं, तो इतना ही कह सकते हैं कि आजकल उनकी बेवकूफी के चर्चे हर जुबान पर, सबको मालूम है और सबको खबर हो गई
-एजेंसियां