वॉशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी एक “नर्वस और तैयारी करते“ ऐसे छात्र की तरह लगे जो अपने शिक्षक को प्रभावित करना चाहता है मगर उसके भीतर “विषय का मास्टर“ बनने के लिए जूनून या योग्यता की कमी है.
ओबामा ने अपने कार्यकाल के संस्मरणों पर लिखी किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी ज़िक्र किया है.
अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अगले सप्ताह जारी होने वाली उनकी किताब की समीक्षा लिखी है.
इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ज़िक्र करते हुए ओबामा ने लिखा है कि उनमें एक तरह की ‘प्रभावित करने वाली ईमानदारी’ है.
768 पन्नों का उनका संस्मरण उनके राजनीति में क़दम रखने और शिखर तक पहुंचने के सफ़र पर आधारित है.
बराक ओबामा इससे पहले कई किताबें लिख चुके हैं जिनमें ‘ड्रीम्स फ़्रॉम माई फ़ादर‘ , ‘ द ऑडैसिटी ऑफ़ होप‘ और ‘चेंज वी कैन बिलीव इन’ शामिल हैं.
-BBC