बदायूँ: दिनाँक : 25- 10- 2020 को समय : 10:30 बजे दिन में गूगल मीट एप के माध्यम से कोविड 19 के दृष्टिगत क्षत्रिय महासभा बदायूँ एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विजय दशमी पर्व के अवसर पर “‘ वर्चुअल शस्त्र पूजन समारोह एवं दशहरा सभा “‘ का आयोजन किया जायेगा। क्षत्रिय महासभा बदायूँ एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं व सदस्यों को गूगल मीट ऐप के माध्यम से कार्यक्रम में पूरे समय उपस्थित रहना है।
क्षत्रिय महासभा बदायूँ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के आवास पर यज्ञ, शस्त्र पूजन व वर्चुअल सभा का आयोजन होगा। गूगल मीट ऐप के अतिरिक्त कार्यक्रम का फेसबुक, ट्विटर व यूटयूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा।
शस्त्र पूजन समारोह व वर्चुअल दशहरा सभा मे महासभा के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अपने घर पर रहकर ऑनलाइन कार्यक्रम को देखकर शस्त्र पूजन करना है साथ ही दिव्य अस्त्र शस्त्र के जागरण हेतु प्रभु राम का स्मरण करना है। कार्यक्रम में स्वयं जुड़कर अन्य को जुड़ने हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का लिंक यथा समय प्रेषित कर दिया जायेगा।
सभी महानुभाव गूगल मीट ऐप की कार्य प्रणाली को भलीभांति समझ लें।