फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र नगला बरी चौराहे के पास अवैध रूप से संचालित पुष्पांजलि हास्पीटल पर नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज, एसीएमओ डा. विनोद कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. कुलदीप तौमर द्वारा बड़ी कार्यवाई की गयी। इस दौरान हास्पीटल में एक गर्भवती महिला मरीज भर्ती थी जिसका ऑपरेशन हुआ, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ पाये गये। हॉस्पिटल सील करने से पहले मरीज को दूसरी जगह शिफ़्ट कर दिया गया।
इस संबंध में एसीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि सीएमओ ऑफिस से 12 अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त किया गया था जिनके पास पोल्यूशन नोटिस सर्टिफिकेट नहीं था, बीच में ये पता चला कि लाइसेंस निरस्त करने के बाद भी ये अस्पताल चल रहे हैं। 19 अक्टूबर को डिप्टी सीएमओ ने निरीक्षण किया तब यहां कोई चिकित्सक नहीं था, सिर्फ बेड पड़े थे। उसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा 22 तारीख को शपथ पत्र दिया गया था कि अस्पताल बंद कर दिया। इसके बाद जब दोबारा जांच की गई अस्पताल चलता हुआ मिला, यहां पर एक महिला मरीज भर्ती थी जिसकी दो दिन पहले डिलीवरी हुई थी। इसके बाद मौके पर ही हॉस्पिटल को सील करने की कार्यवाई की गई।

नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने बताया कि पुष्पांजलि हास्पीटल में विगत दिनों में एक महिला मरीज की मृत्यु हो गई थी। ईलाज़ में लापरवाही बरतने को लेकर परिवारीजनों ने शिकायत की थी। थाना रसूलपुर में एफआईआर भी पंजीकृत है। आज जब निरीक्षण करने आये तो एक महिला प्रियंका निवासी चमरौली भर्ती पायी गयी, फाइल दो दिन पहले बनी थी, डिलीवरी हुई थी। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बाकी इस अस्पताल को पूरा सील किया जा रहा है।
- Jewelry has been adorned by people as far as time goes, and with different evolutions occurring jewelry evolved too with the time and the trends – Jina’s Jewels - July 6, 2022
- Passionate director and cinematographer Raj Ahir holds a mark in the Gujarati film industry with his eccentric work - July 6, 2022
- नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा करने वाला चिश्ती गिरफ्तार - July 6, 2022