नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम ने कई विवाद पैदा किए। इसमें रोहित शर्मा का नाम नहीं था। वजह, रोहित की चोट को बताया गया लेकिन इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए लेकिन अब यह बात लगभग साफ हो गई है कि रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के एक सूत्र की मानें तो फिटनेस हासिल किए बिना रोहित इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे।
सूत्र ने कहा, ‘रोहित ऑस्ट्रेलिया तब तक नहीं जा सकते जब तक वह टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल के फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर लेते। जब तक पटेल और नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) उन्हें फिट नहीं घोषित कर देते तब तक रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।’
सूत्र ने आगे कहा, ‘हालांकि हम रोहित को टेस्ट सीरीज के लिए फिट देखना चाहते हैं, इस बात को भी ध्यान रखना जरूरी है कि विराट कोहली ने बोर्ड को लिखा है कि वह जनवरी में निजी कारणों से तीन टेस्ट तक मिस कर सकते हैं।’
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल होंगे और फिर चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
-एजेंसियां