पीएम मोदी ने गुजरात को दिया रोपैक्स फेरी सेवा का तोहफा

National

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के जरिए सूरत के निकट हजीरा और भावनगर जिले के घोघा के बीच रोपैक्स फेरी सेवा का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे। इस सेवा के शुरू होने से घोघा हजीरा के बीच दूरी 375 किलोमीटर से घटकर 90 किलोमीटर रह जाएगी।

इस मौके पर मोदी ने कहा, ‘इस प्रोजेक्‍ट के शुरू होने से सौराष्‍ट्र और गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है। बरसों का इंतजार खत्‍म हुआ है।’ इस सर्विस के शुरू होने से पहले जहां घोघा से हजीरा पहुंचने में 1012 घंटे का समय लगता था अब वहां 3-4 घंटे ही लगा करेंगे। पहले यह दूरी सड़क से पूरी करनी होती थी अब समुद्री रास्‍ते से पहुंचा जा सकेगा।

इसी मौके पर मोदी ने यह भी ऐलान किया कि जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदलकर बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय रखा जा रहा है। इस नई सेवा की शुरुआत के बाद कहा जा रहा है कि इससे समय और ईंधन की बचत होगी तथा राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘वोयाज सिम्फनी’ नामक तीन डेक वाला रो-पैक्स फेरी पोत सूरत जिले के हजीरा और भावनगर के घोघा के बीच चलेगा और इसकी क्षमता 30 ट्रक, सौ कार और 500 यात्रियों के अलावा नौवहन दल के 34 सदस्यों को ले जाने की है।

-एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *