न्यू आगरा में जुआ खेलते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

Crime

आगरा। जहां एक तरफ जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार जुआ, सट्टा, अवैध खनन के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर जुआरियों की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ युवक जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी बंजारा बस्ती का बताया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के रहने वाले दबंग जुआरी वीरेश, वीरेंदर, राजेश चाहर, बोना और बन्नी सिंह वीडियो में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अगर आप गौर से देखें तो सोशल मीडिया पर जुआ खेलते यह वीडियो दिन का है। जिसमें साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि जुआरियों के दिल में खाकी का खौफ खत्म हो चुका है और दिन में धड़ल्ले से नाल पर जुआ खेला जा रहा है।

जुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद न्यू आगरा पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। लोगों का आरोप है कि इलाके में जुआ कराने वाले दबंग पुलिस की मिलीभगत से जुआ करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद देखना होगा कि पुलिस के आला अफसर क्या एक्शन लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *