तीन दिवसीय दौरा के तहत नेपाल पहुंचने के बाद सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि मैं नेपाल के प्रधानमंत्री को बुलाने के लिए आभारी हूं। नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा नेपाली सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया जाना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। गौरतलब है कि 1950 में शुरू हुई पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए काठमांडू में एक समारोह में नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा जनरल नरवणे को ‘जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’की मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा। भारत भी नेपाल के सेना प्रमुख को भारतीय सेना के जनरल को मानद रैंक देता है।
भारतीय सेना प्रमुख नेपाल के सेना प्रमुख जनरल थापा से कई मुद्दों पर करेंगे वार्ता
सेना प्रमुख नेपाल के अपने समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा सहित नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से दोनों देशों से लगती लगभग 1,800 किलोमीटर लंबी सीमा के प्रबंधन सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने के लिए गए हैं नेपाल
नेपाल द्वारा एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किये जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गया है। इसके बाद से भारत की ओर से यह पहला उच्च स्तरीय दौरा है। नए नक्शे में नेपाल ने उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों को अपना बताया गया है। सेना प्रमुख नरवणे रक्षा क्षेत्र सहित समग्र संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस यात्रा पर गए हैं।
-एजेंसियां