दीवाली का तोहफा: 10 सेक्टर को 2 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

National

नई दिल्‍ली। दीवाली में दो दिन अभी शेष हैं, लेकिन उससे पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने 10 सेक्टर को 2 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करने की योजना बनायी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्पादन, निर्यात और रोजगार को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रीमंडल ने विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया कि सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) देगी. यह योजना भारतीय निर्माताओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी, निवेश आकर्षित करेगी और निर्यात बढ़ाएगी. इससे उत्पादन, निर्यात और रोज़गार बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि विनिर्माण उद्योग के जिन दस क्षेत्रों को इस प्रोत्साहन पैकेज का लाभ मिलेगा उनमें दूरसंचार, मोबाइल फोन उद्योग, विशिष्ट इस्पात, फार्मा, कपड़ा उद्योग, वाहन उद्योग, नवीनीकरण ऊर्जा उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि प्रोत्साहन की राशि अगले पांच साल में खर्च की जाएगी और इससे विनिर्माण उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। निर्मला सीतारमण के मुताबिक दिवाली से सरकार की ओर से उत्पादन क्षेत्र को ये तोहफा दिया गया है। जिन भी क्षेत्रों को जरूरत होगी, सरकार उनके साथ है। इस पहल की शुरुआत नीति आयोग द्वारा की गई है।

-एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *