ट्रंप ने की वियना हमले की निंदा: कहा, इस्‍लामिक आतंकवाद से लड़ाई में साथ

INTERNATIONAL

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने वियना में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। ट्रंप ने कहा कि उनका देश इस्‍लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि इस तरह के क्रूर हमले निश्चित रूप से रुकने चाहिए। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वियना में भीषण आतंकी हमला हुआ है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ट्वीट करके कहा, ‘यूरोप में आतंकवाद की एक और आतंकवादी घटना हुई है और हमारी वियना के लोगों के साथ पूरी संवेदना है। निर्दोष लोगों के खिलाफ ये ये क्रूर हमले निश्चित रूप से रुकने चाहिए। अमेरिका ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ आतंकवाद के खिलाफ जंग में खड़ा है। इसमें इस्‍लामिक आतंकवाद भी शामिल है।’

इससे पहले ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में राइफल से लैस आतंकवादियों ने सोमवार की रात 6 जगहों पर जमकर हिंसा की। स्‍थानीय मीडिया ने बताया कि अब तक इस आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं। व‍ियना पुलिस के जवाबी हमले में एक संदिग्‍ध की मौत हो गई है। पुलिस ने एक फरार हमलावर को पकड़ने के लिए भी जोरदार कार्यवाही शुरू की है। वियना में यह हमला कोरोना वायरस लॉकडॉउन के ठीक पहले हुआ है।

‘घातक राइफल से लैस थे हमलावर’

बताया जा रहा है कि पहला हमला स्‍थानीय समयानुसार रात करीब 8 बजे एक स‍िनेगॉग के पास हुआ। हमलावर घातक राइफल से लैस थे। बताया जा रहा है कि एक आतंकी अभी भी फरार चल रहा है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पूरे शहर को घेर ल‍िया है। सीमा पर बहुत कड़ी जांच की जा रही है। यही नहीं बच्‍चों को मंगलवार को स्‍कूल नहीं आने के लिए कहा गया है।

इससे पहले फ्रांस में पैगंबर मोहम्‍मद साहब का कार्टून द‍िखाने वाले एक टीचर की गला काटकर हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद फ्रांस के नीस शहर के एक चर्च में हमलावर ने तीन लोगों की निर्मम हत्‍या कर दी थी। हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया था। इस घटना के बाद पूरी दुनिया में फ्रांस और मुस्लिम देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।

-एजेंसियां