ट्रंप का चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करना ‘शर्मनाक’: जो बाइडन

INTERNATIONAL

वॉशिंगटन। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करना ‘शर्मनाक’ है.

मगर बाइडन ने ज़ोर देकर कहा कि ‘सत्ता परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता.’ इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से ट्वीट किया है कि ‘आख़िरकार उनकी ही जीत होगी.’ ट्रंप ने मंगलवार को कई ट्वीट कर फिर मतदान में गड़बड़ी होने की शिकायत की और लिखा- हम जीतेंगे.

हालाँकि, उनके ट्वीट को एक बार फिर ट्विटर ने विवादास्पद क़रार दिया. ट्रंप पहले भी आरोप लगाते रहे हैं कि बाइडन की जीत चुनावी भ्रष्टाचार से हुई, मगर उन्होंने इसका कोई सबूत नहीं दिया है. पिछले सप्ताह हुए चुनाव में जो बाइडन के विजयी रहने का अनुमान जताया जा चुका है.
दरअसल, अमेरिका में हर चार साल पर होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मीडिया उम्मीदवार को सीधा-सीधा जीता हुआ नहीं बताकर उसके जीतने का अनुमान घोषित करती है.

ऐसा औपचारिक वजहों से होता है. अमेरिका में अभी तक किसी भी राज्य ने परिणामों को घोषित नहीं किया है.

अभी भी कुछ जगहों पर मत-गणना चल रही है और इस पर अंतिम मुहर 14 दिसंबर को लगेगी, जब अमेरिकी इलेक्टोरल कॉलेज की बैठक होगी.

जो बाइडन ने क्या कहा?

जो बाइडन से मंगलवार को एक पत्रकार ने पूछा कि राष्ट्रपति ट्रंप के हार स्वीकार नहीं करने के बारे में वे क्या सोचते हैं.

इसके जवाब में बाइडन ने कहा, “सच कहूँ तो मुझे लगता है कि ये एक शर्मनाक बात है.”
उन्होंने कहा, “एकमात्र बात जो निश्चित है, और मैं इसे कैसे कहूँ, वो ये कि मुझे नहीं लगता कि इससे राष्ट्रपति पद की विरासत को मदद मिलेगी.”

बाइडन ने अपनी बात ख़त्म करते हुए कहा, “अंत में ये सब 20 जनवरी को बंद हो जाएगा.”
वो उस तारीख़ का ज़िक्र कर रहे थे, जिस दिन अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाती है.

इस बीच जो बाइडन ने सत्ता हाथ में लेने की तैयारी शुरू कर दी है और वे विदेशी नेताओं से फ़ोन पर संपर्क कर रहे हैं.

इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बता रहा हूँ कि अमेरिका लौट आया है. हम खेल में वापस उतर रहे हैं.”

-BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *