ग्वालियर। एमपी में ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाषण के दौरान जुबान फिसल गई। सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि आने वाले 3 नवंबर को मतदान के दिन हाथ के पंजे वाले बटन को दबाएं और कांग्रेस को जिताएं। जैसे ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने संभालते हुए कहा कि कमल के बटन को दबाएं और हाथ के पंजे को समेट कर बाहर कर दें।
दरअसल, वर्षों कांग्रेस में रहने के बाद करीब 8 महीने पहले सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन उनके जेहन से कांग्रेस नहीं निकल पाई है। यही कारण है कि सभा के दौरान उनके मुंह से यह बात निकल गई। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस भी इस वीडियो को लेकर जमकर तंज कस रही है।
-एजेंसियां