जयपुर: धनतेरस के शुभ अवसर पर आईटी, मीडिया और पब्लिसिटी कंपनी सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीआर और मीडिया सॉल्यूशंस प्लेटफॉर्म “सांगरी कम्युनिकेशन्स” को वर्चुअल लॉन्च किया गया। जिसके अंतर्गत ऑफलाइन पीआर के साथ साथ डिजिटल पीआर पर भी फोकस किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सांगरी इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड व सांगरी कम्युनिकेशन के फाउंडर डायरेक्टर जुंजाराम थोरी ने बताया कि आज के डिजिटल क्रांति के युग को देखते हुए हमने पैन इंडिया को कवर करते हुए इस पीआर प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग की है।
जिसमें नेशनल लेवल पीआर के साथ साथ लोकल पीआर पर भी ध्यान दिया जाएगा। आज के दौर में अपने ब्रांड की पब्लिक इमेज, पब्लिसिटी, प्रमोशन के लिए कम्पनियों का रुझान डिजिटल मीडिया की ओर ज्यादा है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस मेगा पीआर प्लेटफार्म को लॉन्च किया गया है।
इस वर्चुअल लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान कपिल राज, दीपक शर्मा, ललित सैनी, सुनील कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
-pr
- आगरा: तालध्वज रथ पर विराज भक्तों को दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी - July 1, 2022
- आगरा में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा- देश शरीयत से नहीं, बल्कि संविधान से चलेगा - July 1, 2022
- आगरा: डीएम आवास के पीछे घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - July 1, 2022