जयपुर। करवा चौथ के शुभ अवसर पर बनी पार्क एरिया में स्थित फेशन कर्मा मेनेजमेंट के डायरेक्टर शुभम सोनी द्वारा करवा चौथ स्पेशल थीम पर शूट आयोजित किया गया।
शूट के माध्यम से उन्होंने डिफ़्रेंट कलचर/राज्य के पोशाक व ज्वेलरी को प्रदर्शित किया
जिसमें फोटोग्राफर संजय प्रजापत ने चाँद की रोशनी को तस्वीरों में उतार दिया। जिसमें मेकअप आर्टिस्ट पिंकी महावर व मॉडल कीर्ति शर्मा, साक्षी सोनी, दिव्या चौधरी ने अपनी ख़ूबसूरती से चार चाँद लगा दिए।