छत्तीसगढ़ में माओवादियों का हमला, अ. कमांडेंट की मौत और 9 जवान घायल

National

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार की रात माओवादियों के हमले में घायल कोबरा 206 के असिसटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव की आज रायपुर में मौत हो गई. इस हमले में घायल नौ जवानों का रायपुर में ही इलाज चल रहा है.

बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी के अनुसार “शनिवार को चिंतलनार, बुरकापाल और चिंतागुफा बेस कैंप से कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान चिंतागुफा व चिंतलनार में एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले थे. जहां वे माओवादियों की ओर से पहले से लगाई गई आईईडी की चपेट में आ गए.”

पुलिस का कहना है कि आईईडी विस्फोट की घटना ताड़मेटला के पास हुई. इस विस्फोट में कोबरा 206 बटालियन के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिसटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के दस जवान गंभीर रुप से घायल हो गए.

घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया, जहां रविवार को असिसटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव की मौत हो गई. मारे गये नितिन भालेराव महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे.
इस हमले में घायल अन्य जवानों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर पुलिस ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज़ कर दिया है. शनिवार को जिस इलाके में माओवादियों ने जवानों को निशाना बनाया है,

उसी इलाके में ताड़मेटला में छह अप्रैल 2010 को माओवादियों के अब तक के सबसे बड़े हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गये थे.

-BBC