गोंडा। गोंडा जिले में गौ तस्करी व आपराधिक कार्यों में संलिप्त होने के आरोपी ग्राम प्रधान के तीन आलीशान मकान प्रशासन ने सील कर दिए। मकानों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
मनकापुर के भिटौरा ग्राम सभा के प्रधान नंद किशोर भ्रष्टाचार व आपराधिक कृत्यों के आरोपी हैं। उन पर आपराधिक कृत्यों से संपत्ति अर्जित करने व अपराध में संलिप्त रहने के आरोप हैं। उन पर गैंगस्टर सहित कई आरोपों का मुकदमा चल रहा है।
मंगलवार को एसडीएम, सीओ, चार थानों की फोर्स व पीएसी की मौजूदगी में उनके तीनों मकान सील कर दिए गए।
एसडीएम हीरालाल ने बताया कि नंद किशोर पर आपराधिक कृत्यों में शामिल होने, इससे संपत्ति बनाने व गैंगस्टर सहित तमाम आपराधिक कार्यों में संलिप्त होने पर कार्यवाही की गई है। ग्राम प्रधान पर गौ तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज है। मौजूदा समय वह जमानत पर जेल से बाहर है।
-एजेंसियां