केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, OROP सैनिकों के लिए जारी की बकाया राशि

National

नई द‍िल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 20 लाख 60 हजार 220 पूर्व सैनिकों/परिवारिक पेंशनधारियों के लिए एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के तहत दी जाने वाली बकाया पेंशन राशि जारी कर दी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के तहत 20 लाख 60 हजार 220 पेंशनधारियों को 10795.4 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में जमा कराई गई है। ओआरओपी के तहत हर वर्ष 7123.38 करोड़ रुपया खर्च हुआ है, जो अब तक 42740.28 करोड़ के बराबर है।

बता दें कि ओआरओपी में समान रैंक के लिए समान पेंशन का प्रावधान किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने पांच नवंबर 2015 को एक रैंक एक पेंशन की 45 वर्ष पुरानी मांग को पूरा करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया था।

– एजेंसी