मुंबई : बैंक लोन एक तरह से लोगों को मिलने वाली आर्थिक ताकत है, जिसके दम पर आम आदमी सुख-सुविधाएँ तो भोग लेता है लेकिन जब लोन यानी कर्ज़ चुकाने का समय आता है, तो उसे दिन में तारे नज़र आने लगते हैं। हालात ऐसे बन जाते हैं कि उस कर्ज़ को चुकाने के लिए भी कर्ज़ लेना पड़ जाता है।
नतीजतन, आदमी कर्ज़ के मकड़जाल में फंसता चला जाता है। दूसरी तरफ कोरोना के चलते भी इंसान कर्ज़ में डूबता चला जा रहा है।
ऐसे में कुछ कर्ज़दार हिम्मत बटोरकर अपनी ज़िंदगी को बचाने की कोशिशों में जुटे हैं और कुछ अपनी जान दे रहे हैं यानी आत्महत्या कर रहे हैं। कई तो गुमनामी में चले गए हैं। जिन्हें लापता मान लिया गया है।
कुछ ऐसे ही हालात बयां करती है राइट चॉइस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी शॉर्ट फ़िल्म “लोन”, जो मार्च 2021 में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन किया है एस जे ने और कहानी लेखक हैं संतोष राज। कैमरामैन और एडिटर अमित चंदेल हैं।
फ़िल्म में संतोष राज, किन्नेरी सिंह, अंकित राजपूत, गुलाबचंद, काजल तिवारी और प्रभात कुमार शर्मा अहम भूमिका में हैं। राइट चॉइस एंटरटेनमेंट के बैनर तले दूसरी शार्ट फिल्म भी बन के तैयार है जी फॅमिली ड्रामा है। यह शॉर्ट फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होगी।
-अनिल बेदाग़-
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.