उन्हें तो पता भी नहीं था कि माधुरी इतनी बड़ी सेलिब्रिटी हैं…

Entertainment

मुंबई। माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 90 के दशक में माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड पर राज किया और कई हिट फिल्में कीं। अपने करियर में उन्होंने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’ सहित अन्य फिल्मों में काम किया।

लाखों दिलों पर राज करने वालीं माधुरी ने 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली। शादी की रस्में अमेरिका में ही रह रहे माधुरी दीक्षित के बड़े भाई के घर पर निभाई गईं। गौरतलब है कि तब तक श्रीराम नेने ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी थी। यही नहीं उन्हें तो पता भी नहीं था कि माधुरी इतनी बड़ी सेलिब्रिटी हैं।

करने पड़ते थे घर के सारे काम

एक पुराने इंटरव्यू में माधुरी ने बताया था कि अमेरिका में शिफ्ट होने के बाद उन्हें घर के सारे काम खुद ही करने पड़ते थे। ‘टॉक्स एट गूगल’ सेशन के दौरान उन्होंने अपना अनुभव बताया था जब वो पहली बार घर का राशन खरीदने गई थीं।

माधुरी कहती हैं कि ‘भारत में आप अपने घर के नौकरों और काम करने वालों पर निर्भर होते हैं। आप उन पर सबकुछ छोड़ देते हैं लेकिन अमेरिका में आपको खाना बनाना, साफ-सफाई करना, राशन खरीदना सबकुछ खुद करना होता है। मुझे याद है जब मैं पहली बार अमेरिका में राशन खरीदने गई थी। मेरा दिल तेजी से धड़क रहा था लेकिन बाद में मुझे बहुत अच्छा लगा। यह आपको आजादी महसूस कराता है।’

फिल्म देख बच्चों का क्या था रिएक्शन?

माधुरी ने बताया कि जब उनके बच्चों ने उनकी फिल्म ‘कोयला’ देखी तो उनका क्या रिएक्शन था। वह कहती हैं कि ‘मुझे याद है मैं घर से निकलने वाली थी तब मेरे बच्चे “कोयला” देख रहे थे। जब मैं वापस लौटी तो मैंने एक नोट अपने बच्चे के कम्प्यूटर पर चिपका हुआ पाया। जिस पर लिखा था- “मॉम, आप कोयला में इतनी फनी (मजाकिया) एक्टिंग क्यों कर रही थीं।“

बच्चे एक्टिंग की करते रहे नकल

एक अन्य उदारहण देते हुए माधुरी बताती हैं कि ‘उन्होंने “गुलाब गैंग” देखी थी। फिल्म में एक सीन था जहां मैं अपना हाथ उठाती हूं और डायलॉग बोलती हूं। मेरे बच्चे उसके बाद लंबे समय तक मेरी नकल कर रहे थे। संक्षेप में कहूं तो मेरे घर पर मेरे साथ इस तरह का व्यवहार होता है।‘

परिवार के साथ लौटीं मुंबई

बता दें कि अक्टूबर 2011 में माधुरी दीक्षित परिवार के साथ मुंबई आ गईं। साल 2018 में उन्होंने अपने पति के साथ प्रोडक्शन कंपनी खोली। फिलहाल माधुरी फिल्मों के साथ-साथ डांस रियलिटी शो में व्यस्त हैं।

-एजेंसियां