एस ओ जी टीम व सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया खुलासा ए आर टी ओ विभाग के कई अधिकारी व दलालों पर होगी कानूनी कार्यवाही
इटावा ट्रैक्टर एजेंसी से पुलिस ने किए चोरी के एक दर्जन ट्रैकटर बरामद ,पुलिस ने ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार
इटावा क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक दर्जन चोरी के ट्रैक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है,चैकिंग के दौरान इलाकाई पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि चोरी के तमाम ट्रैक्टर शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के माध्यम से बेचे जाते है पुलिस ने जब एजेंसी पर छापा मारा तो वहाँ से एक दर्जन चोरी के ऐसे ट्रैक्टर बरामद हुए जिनके नम्बर बदलकर आर टी ओ बिभाग की मिली भगत से कागजात तैयार करवाकर बेचा जाता था,

पुलिस के अनुसार एजेंसी मालिक चोरी के ट्रैक्टरों को मामूली कीमत पर ख़रीकर एजेंसी में फर्जी चेसिस नम्बर डालकर और सेल लेटर जारी करके आर टी ओ बिभाग से कागजात तैयार करवाकर ऊंची कीमतों पर लोगों को बेचा करते थे,एजेंसी के मालिक कई वर्षों से इस गोरख धंधे में लगे हुए थे,पुलिस ने स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक और उसके पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ,इस घटना के बाद पुलिस आर टी ओ बिभाग के कर्मचारियों और दलालों को भी रडार पर लिए हुए है।
रिपोर्ट :राजेश प्रजापति इटावा