बीएसनल नेटवर्क फैल होने से कई गांव हो रहे प्रभावित
बसरेहर स्थानीय कस्बा बस रेहर स्थित बीएसएनएल टावर मोबाइल सेवा विगत 1 सप्ताह से अधिकारियों की लापरवाही के कारण सफेद हाथी बने हुए खड़े हैं जिससे दर्जनों गांव बीएसएनएल सेवा चालू ना होने के कारण प्रभावित हैं
1 सप्ताह पूर्व बसरेहर टेलिफोन एक्सचेंज मोबाइल सेवा 1 सप्ताह से बंद है ग्रामीण क्षेत्र जैसे बिशुनपुर लहराई लोकनाथपुर रामपुरा नगला छाती बनकटी बादरी फूट बसरेहर आशा नंदपुर टीकमपुर बहादुरपुर मोहब्बत पुर शाहजहांपुर अकबरपुर शंकरपुर नगला मेहंदी मधुपुरा बमनपुरा सहित कई गांव के उपभोक्ता बीएसएनल टावर ना आने के कारण अपने गैस सिलेंडर बुक नहीं करा पा रहे दूरदराज के रिश्तेदारों से त्योहार पर बात भी नहीं हो पा रही है
सरकारी सीयूजी नंबर पर भी शिकायत दर्ज नहीं करा पा रहे हैं सरकारी बैंक के स्टेट बैंक ग्रामीण बैंक को यूनियन बैंक को सेंटर बैंक और इन बैंकों के पॉइंट भी आम जनता को सरवर ना होना तथा पोस्ट ऑफिस में भी आधार कार्ड भी नहीं बनाई जाए कारण बीएसएनल सेवा इंटरनेट सेवा 1 सप्ताह से पूर्णता बंद है विभाग की लापरवाही आम जनता की जेब पर भारी पड़ रही है
जिसका कोई समाधान विभाग के पास दिखाई नहीं पड़ रहा है आम उपभोक्ताओं ने जनपद बीएसएनएल की उच्च अधिकारी टीडी एम से भी अपनी बात रखी उन्होंने भी आम जनता की तकलीफों को नजरअंदाज कर समस्या का समाधान निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं निभाई आज बीएसएनएल के पीड़ित भोक्ता बीएसएनएल टावर मोबाइल नेट सेवा बाहर नहीं होती है तो मजबूरन टेलीफोन एक्सचेंज बसरेहर पर धरना देने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जनपद इटावा के बीएसएन एल अधिकारियों की होगी समय रहते बीएसएनल से वापस ले यार तत्काल चालू कराई जाए।
रिपोर्ट: राजेश प्रजापति इटावा
- Mass Awareness, Education & Training have the potential to accelerate Economic Growth in rural India to Compete in Global Economic Race - July 6, 2022
- I never dreamed about success, and I worked for it – Satish Sanpal - July 6, 2022
- Madhavbaug chalks out organic and inorganic growth strategy - July 6, 2022