नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में जारी सहायक प्रोफेसर की होने वाली भर्ती के विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। आरपीएससी ने विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर पदों 918 रिक्तियों के लिए विज्ञापन हाल ही में 2 नवंबर 2020 को जारी किया है। जो उम्मीदवार राजस्थान सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल पर जा सकते हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी है।
आरपीएससी भर्ती अधिसूचना के अनुसार सहायक प्रोफेसर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उसी विषय में यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, निर्धारित तिथि के मानकों के अनुसार पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों के लिए नेट की अनिवार्यता नहीं है। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
राजस्थान सहायक प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना यहां देखें
– एजेंसी