आयुक्त श्री अनिल कुमार ने आगरा खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में आयुक्त सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में आयुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार को दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाय।
बेरीकेटिंग, सी0सी0टी0वी0, वी0डी0ओ0 ग्राफर, थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजेशन एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष श्री बबलू कुमार व जिलाधिकारी श्री प्रभु एन0 सिंह को निर्देश दिये।