आगरा – समाज में दहेज रहित रिश्ता तय करने एवं आपसी भाईचारा एवं संगठित होने हेतु अखिल भारतीय बहुजन समाज परिचायिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रपाल पूर्व सचिव भारत सरकार, आर एस चोकोटिया डायरेक्टर डॉ आंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि हरी चंद्र निवेश वरिष्ठ समाजसेवी देहरादून, राजेंद्र बाबू कन्नौज, एडवोकेट आरआर बाग सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली, विजय सिंह कर्दम अध्यक्ष डॉ बी आर अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट आगरा, लता कुमारी अध्यक्ष महिला उत्थान समिति आगरा के द्वारा भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण और मोमबत्त्ती जलाकर संयोग 16 पत्रिका एवं बहुजन समाज पत्रिका का विमोचन किया गया।

संस्था अध्यक्ष इंजीनियर महेश चंद्र ने बताया कि संयोग 16 पत्रिका में अनुसूचित जाति जाटव,दोहरे, कुरील, संखवार, अहिरवार, सूर्यवंशी, रेगर, दुशाद, मेघवाल, पासी, पासवान, रविदास, महार, बौद्ध समाज आदि अनुसूचित जाति के विवाह योग्य युवतियों के 420 एवं युवकों के 264 कुल 684 फोटो सहित बायोडाटा दहेज रहित रिश्ता तय करने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आदि राज्यों के छापे गए हैं। समाज में आपसी रिश्ता तय करने हेतु संयोग 16 पत्रिका में प्रकाशित फोटो सहित बायोडाटा मैं संपर्क मोबाइल से आपस में वार्ता करके आसानी से रिश्ता तय किया जा सकता है।
अब तक संस्था द्वारा आयोजित 15 कार्यक्रमों में प्रकाशित सहयोग पत्रिका के माध्यम से 870 रिश्ता तय हो कर विवाह संपन्न हो चुके हैं। कार्यक्रम में उपस्थिति विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिणय परिचय किया गया. परिचय करने के उपरांत आपसी सहमति से 27 रिश्तो के संबंध में वार्ता हुई.. बहुजन समाज जागृति संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित अखिल भारतीय बहुजन समाज परिचारिका में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में समाजसेवियों के संपर्क विवरण समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मंडलायुक्त, समस्त विभाग अध्यक्षों के संपर्क विवरण, भारत सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के संपर्क विवरण एवं 8 प्रदेशों के महत्वपूर्ण शहरों के समाजसेवियों के संपर्क विवरण प्रकाशित किए गए हैं इस परिचारिका के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं।

एडवोकेट प्रदीप कुमार अशोक बुलंदशहर ने सभी को अवगत कराया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को भीम ज्ञान चर्चा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में टीम के रूप में जागरूकता अभियान विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है आप सभी को सक्रिय रूप से इस कार्य में सहयोग करें। श्री आर एस चोकोटिया, डायरेक्टर डॉ आंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक ग्वालियर ने उपस्थित सभी को बताया कि समाज के गरीब बेसहारा लोगों को आर्थिक रूप से मदद इस बैंक के द्वारा किया जा रहा है बैंक का उद्देश्य निधि व्यवहार बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक रूप से मदद करना है।
इस बैंक को समाज के लोगों द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग किया जाता है. वर्तमान में बैंक का टर्नओवर 32 करोड़ है इसी। प्रकार के सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली के एडवोकेट आरआर बाग, श्री राजेश कुमार अपर जिला जज श्री देवेंद्र सिंह राजोरिया ग्वालियर, जगजीवन राम गौतम गाजियाबाद, श्री अशोक सिंह वरिष्ठ समाजसेवी लखनऊ, द्वारा बहुजन समाज के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री विजय सिंह कर्दम अध्यक्ष डॉक्टर बी आर अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट के उद्देश्य एवं किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया गया। डॉक्टर चंद्रपाल सेवानिवृत्त आईएएस ने तथागत बुद्ध भगवान के ज्ञान और विचारधारा तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई सभी को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार शिक्षित करना आपस में भाईचारा व संपर्क करने पर जोर दिया गया।
अंत में संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर महेश चंद ने सभी का हार्दिक दिल से आभार व्यक्त किया और अनुरोध किया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की विचारधारा के अनुसार हम सभी को टीम भावना के साथ निस्वार्थ भाव से सामाजिक उत्थान हेतु कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष श्री आर पी सिंह महेश चंद, राजेंद्र बाबू, हरिशंकर गौतम, तिलक सिंह, सोनी सिंह, मदन मोहन, कौशल, लाखन सिंह, सुनील बेरीबाल, डॉ कपिल हरिल, राकेश कुमार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया और कार्यक्रम का संचालन श्री गुरु चरण गौतम द्वारा किया गया।