आगरा: हिन्दू वादियों ने की सलमान खुर्शीद की किताब को यूपी में बैन करने की मांग

Local News

आगरा। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ इन दिनों विवादों में आ गयी है जिसमें उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर आगरा के हिंदूवादी नेताओं में रोष व्याप्त है।

शुक्रवार को फूल सैयद चौराहे पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत संगठन के गोविंद पाराशर के नेतृत्व सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें सलमान खुर्शीद की जूतों की माला पहना कर अर्थी निकाल कर पुतला दहन किया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द पाराशर का कहना है कि सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ किताब को यूपी में बैन कर सलमान को गिरफ्तार करना चाहिए। खुर्शीद को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस नेता अपनी किताब के माध्यम से हिंदू समाज का अपमान कर रहे हैं अगर किसी दुकान पर बिक्री की गयी तो किताबों की प्रतियां को जला दिया जायेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन कुशवाहा, मनोज वर्मा, विजय शर्मा, अजय चित्तौड़िया, सेवक लोहिया, संगीता तोमर, मोनू राजपूत, दीप उपाध्याय, दीपक वर्मा, रवि पंडित, दीपक वर्मा, श्याम सुंदर प्रजापति, संजू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *