आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर गांव मानिकपुरा के पास तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क पार कूड़ा डालने जा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया, जिससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण जाम लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कुलदीप उर्फ भजन लाल पुत्र छेदी लाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मानिकपुरा थाना बसई अरेला शुक्रवार को सुबह सड़क के पार कूड़ा डालने के लिए जा रहा था, तभी गांव के ही पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क किनारे खड़ी गाय के ऊपर चढ़ा दिया, जिस कारण कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर सामने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को अपनी चपेट में लेकर रौंदते हुए सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। कार छोड़कर चालक फरार हो गया।
वहीं आवाज सुनकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा बाह मार्ग पर जाम लगा दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया और कार को कब्जे में लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- नीरज परिहार, आगरा देहात
- Prashansa Pawar is on her Debut Self-help Book “How to Move On” - July 6, 2022
- Love is glue; it’s not an entity, not a phenomenon, not an explanation - July 6, 2022
- Jewelry has been adorned by people as far as time goes, and with different evolutions occurring jewelry evolved too with the time and the trends – Jina’s Jewels - July 6, 2022