आगरा : अग्रकुल प्रवर्तक और समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती पर श्री अग्रवाल सुरीति प्रचारिणी सभा की ओर से धूलियागंज स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज एंव महाराजा अग्रसेन बाल मंदिर पर पदाधिकारियो ने अग्रसेन जयंती को उत्सव के रूप में मनाया।

कोविद-19 के नियमो का पालन करते हुए श्री गणेश, कुलदेवी माँ लक्ष्मी एवं अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष सभा के अध्यक्ष बलवीर शरण गोयल, उपाध्यक्ष रामसरन मित्तल, मंत्री जगदीश प्रसाद बागला तथा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने माल्यार्पण कर आरती उतारी और कालेज प्रांगण में 108 दीपक जलाये।

कालेज प्रधानाचार्य डॉ. अतुल जैन ने विद्यालय में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अभिषेक कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय गर्ग, बाल मंदिर के प्रबंधक अलोक बंसल, दिव्यांशु सिंघल, नीरज गर्ग, संजय गोयल, सुरेश चंद्र गर्ग, बृजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
- Passionate director and cinematographer Raj Ahir holds a mark in the Gujarati film industry with his eccentric work - July 6, 2022
- नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा करने वाला चिश्ती गिरफ्तार - July 6, 2022
- वीडियो बनाकर रख दिया है, मुझे कुछ हुआ तो सच्चाई आ जाएगी सामने: इमरान ख़ान - July 6, 2022