आगरा : कमला नगर स्थित सिंधु भवन चल रही श्रीमद भागवतकथा में पांचवे दिन सोमवार को श्रीकृष्ण की माखन चोरी, बाललीला तथा गोवर्धन पूजन वर्णन किया गया । व्यासपीठ से स्वामी शतानंद महाराज ने कहा कि बृजवासी इंद्र के कोप से डरकर श्रीकृष्ण से इस आपत्ति से बचाने की कहने लगे, तब भगवान कृष्ण ने गिरिराज पर्वत को अपनी उंगली पर उठा कर ब्रजवासियों को इंद्र के कोप से बचाया एवं अभिमानी इंद्र का अभिमान चूर-चूर कर दिया। उसी दिन से ब्रज वासियों द्वारा इंद्र की पूजा करने की जगह गिर्राज महाराज की पूजा प्रारंभ कर दी।
व्यास गददी पर विराजमान स्वामी शतानंद ने कृष्ण भागवन की कई बाल-लीलाओ पर चर्चा करते हुए झांकियेा के माध्यम से हर कथा का खुबसुरत चित्रण किया।
कथा के मुख्य यजमान मोतीलाल गर्ग एवं विमलेश अग्रवाल व दैनिक यजमान गिरीश चंद गुप्ता एवम् सुलेखा गुप्ता रही। मंगलवार को रासलीला व रुक्मणि विवाह का वर्णन किया जायेगा ।
शैलेश अग्रवाल, नीरज जयसवाल, केशव अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुभाष चंद गुप्ता, केपी सिंह यादव, राजेश जैसवाल, संतोष मित्तल, आरसी अग्रवाल, आदित्य राज शर्मा आदि ने श्री महापुराण की आरती की ।