आगरा: जिलाधिकारी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शक्ति योद्दा के रूप मे कार्य करने वाली 25 महिला अधिकारियों/कर्मचारियों/एन0जी0ओ0 कार्यकत्रियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया
जिलाधिकारी श्री प्रभु एन सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी जे0रीभा द्वारा आज विकास भवन सभागार मे आयोजित मिशन शक्ति के प्रथम चरण (दिनांक 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक) के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मिशन शक्ति के अतर्गत बलिकाओ /महिलाओं की सुरक्षा के लिएु जनजागरूकता कार्यक्रम करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने मे शक्ति योद्दा के रूप मे कार्य करने वाली 25 महिला अधिकारियों /कर्मचारियों /एन0जी0ओ0 कार्यकत्रियों को प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्धन/सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री लवकुश भार्गव ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अतर्गत प्रारम्भ से समापन तक किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर को मा0सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल एवं अन्य जनप्रनिधियों तथा जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। इसके साथ ही शहर मे रैली निकाली गई तथा शहर ,ब्लाक व गाव स्तर पर कार्यक्रम किये गय। दिनांक 18 अक्टूबर को शहर ,ब्लाक व गॅाव में मिशन शक्ति के तहत भ््राण हत्या की रोकथाम सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम किये गये। 19 अक्टूबर को बालिकाओ व महिलाओ के स्वालबन हेतु कुल 2474 जागरूकता कार्यक्रम किये गये। दिनाक 20 अक्टूबर को पुलिसलाइन मे आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओ व महिलाओ को सेल्फ डिफेंस के विषय मे जागरूक किया गया।

इसके साथ ही विकास खण्ड ,गाव व आगनवाडी स्तर पर कार्यक्रम किये गये।दिनांक 21 अक्टूबर को बरौली अहीर ब्लाक मे कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें महिला प्रधानों व एन0जी0ओ0 को सम्मनित किया गया। 22अक्टूबर को शहर ,ब्लाक व गॅाव तक कोविड-19 के बचाव से सम्बधित विशेष कार्यक्रम किये गये। 23अक्टूबर को अकोला में निर्माणधीन मिनी स्टेडियम में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा थाना हरीपर्वत में महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन किया गया। दिनांक 24 अक्टूबर को ,ब्लाक व गॅाव स्तर पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ केद्रित कार्यक्रम किये गये। उन्होने बताया कि 9 दिनों में कुल 18195 कार्यक्रम आयोजित किये गये,जिसमे 492262 लोगों तक मिशन शक्ति का जागरूकता सन्देश पहुचाया गया।

कार्यकम मे एस0डी0एम0 सदर एम0अरून्मोली, एस0डी0एम0 एत्मादपुर प्रियंका सिहं,सी0ओ0 कोतवाली श्रीमती दीक्षा सिहं,सी0ओ0 एत्मादपुर अर्चना सिंह,डी0पी0आर0ओ0श्रीमती सुजाता प्रकास , बी डी0 ओ0 श्रीमती तुलिका श्रीवास्तव ,महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित,रूबीना नाडर ,चिकित्साधिकारी डा0मेघना शर्मा डा0मन्नु शर्मा ,आशा कार्यकत्री श्रीमती मुद्रा एवं श्रीमती गुंजलता ,ग्राम पचायत अधिकारी कविता सिंह ,नीतू शर्मा एवं रितू यादव ,आगनवाडी कार्यकत्री ललिता, राजेश,सुनीता ,सुधा यादव, आशा कार्यकत्री मीरा यादव,मुनेश व,लक्ष्मी,एन0जी0ओ0 कार्यकत्री रितु वर्मा ,प्रमिला शर्मा व वत्सला प्रभाकर को प्रशस्ति को पत्र प्रदान किये गए।