आगरा : कमला नगर स्थित अग्रवाल फार्म हाऊस पर लायंस क्लब संगिनी आगरा की ओर से समाज की वंचित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल अध्यक्ष अजय सनाध्या, बी के गुप्ता, रोमा सिंह, पारस अग्रवाल, तथा सुनीता बंसल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। संगिनी क्लब द्वारा जरूरतमंद महिलाओ को आदर्श जीवनयापन हेतु 15 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष रचना गर्ग ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे सेवा कार्य किये जाते है ताकि असहाय लोगो के जीवन में नयी रौशनी की किरण ला सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिव रूचि मित्तल, कोषाध्यक्ष रितु गोयल, गुंजन बंसल, निधि अग्रवाल, रूपल जैन, नेहा माहेश्वरी, रजनी अग्रवाल, पूजा आसवानी, मोनिका मीरचंदानी आदि मौजूद रही।
- आगरा: तालध्वज रथ पर विराज भक्तों को दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी - July 1, 2022
- आगरा में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा- देश शरीयत से नहीं, बल्कि संविधान से चलेगा - July 1, 2022
- आगरा: डीएम आवास के पीछे घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - July 1, 2022